बाघल टुडे (अर्की) :-उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत चम्यावल के समोती वार्ड नं. 3 को नगर परिषद अर्की में शामिल करने के प्रस्ताव का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है। इस संबंध में पंचायत प्रधान उर्मिला ठाकुर की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने तहसीलदार अर्की विपिन वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामवासियों ने बताया कि समोती गांव मौजूदा समय में ग्राम पंचायत चम्यावल (परगणा कोलका) का हिस्सा है और पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है। यहां के लोग मुख्य रूप से मजदूरी और कृषि पर निर्भर हैं। अधिकतर परिवार मध्यम वर्गीय हैं और युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में नगर परिषद में शामिल होने से आर्थिक और सामाजिक समस्याएं बढ़ जाएंगी।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि नगर पंचायत अर्की द्वारा समोती को नगर क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव जिलाधीश सोलन को भेजा गया है, जिसकी जानकारी 7 और 8 दिसंबर को समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर से मिली। इस प्रस्ताव पर ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से विरोध जताया और मांग की कि समोती को ग्राम पंचायत चम्यावल का हिस्सा बनाए रखा जाए।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने यह अपील भी की कि उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस प्रस्ताव को रद्द किया जाए। इस दौरान पंचायत प्रधान उर्मिला ठाकुर ने ग्रामीणों की ओर से अपनी बात रखी और कहा कि समोती के लोग नगर पंचायत में शामिल होने के पक्ष में नहीं हैं।