अर्की में समग्र शिक्षा के तहत विद्यांजलि कार्यक्रम हुआ आयोजित,70 प्रतिभागियों ने लिया भाग

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की मुख्यालय स्थित सर्व शिक्षा कार्यालय सभागार में समग्र शिक्षा के तहत विद्यांजलि कार्यक्रम और समुदाय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शुभारंभ खंड परियोजना अधिकारी और प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम ने विषयों की जानकारी देकर किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत चर्चा की गई। स्रोत व्यक्ति टेक चंद शर्मा ने स्कूलों में समुदाय की भागीदारी पर अपने अनुभव साझा किए। भगत राम ठाकुर ने खेल-खेल में शिक्षा, निपुण लक्ष्य प्राप्ति की योजना, और विद्यांजलि कार्यक्रम के तहत योगदानकर्ताओं को पंजीकरण की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों की उन्नति समुदाय के सहयोग से ही संभव है और संस्कार व नैतिक मूल्यों का विकास परिवार से शुरू होता है।

इस दौरान प्रतिभागियों ने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चर्चा की। स्थानीय केंद्राध्यक्ष महेश गर्ग ने पीएम श्री योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अमर भारद्वाज, रिचू और योगिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *