बाघल टुडे (अर्की):- ग्राम जलागम विकास समिति पाटी बड़ोग की मासिक बैठक मंगलवार को मांगू में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान अनिल कुमार ने की। बैठक में जलागम से सम्बंधित कार्यों के बारे में चर्चा की गई। प्रधान अनिल कुमार ने बैठक में सदस्यों से कहा कि ग्राम जलागम समिति पाट्टी बड़ोग के शेष कार्य पूरा करने के लिए नाबार्ड की तरफ से चार माह का समय दिया गया है। इस बारे में कार्य समय पर पूरा करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। निर्धारित समय में दस गांवों में लगभग तीस लाख की राशि खर्च की जायेगी। इस राशि से चेक डेम,बडिंग,ट्रेंच खोदना,परकुलेशन टैंक,टेरेस रायिज़र,गैबियन,खाल आदि का निर्माण करवाया जाएगा। प्रधान अनिल कुमार ने नाबार्ड का आभार व्यक्त करते हुए शेष कार्यों को पूरा करने के लिए चार माह का समय प्रदान किया तथा एसीएफ का भी आभार व्यक्त किया की एसीएफ के सहयोग से ही जलागम सम्बन्धी कार्य करवाए जा सके। वहीं भविष्य में भी इस तरह के कार्य होते रहेंगे। बैठक में प्रधान अनिल कुमार,बीडीसी सदस्य राजेन्द्र कुमार,उप प्रधान रमा देवी,सचिव ओम प्रकाश,अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन से अमर चन्द,कांता,सदस्य रामदित्तु,जीवानन्द,संत राम,चम्पा,सुनीता,बिमला सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
IAS अधिकारी मनमोहन शर्मा होंगे अब जिला सोलन के नए डीसी ।
- baghaltoday
- April 8, 2023
- 0