बाघल टुडे(अर्की):- अर्की उपमंडल के देलग में एक कार में करीब 57 वर्षीय व्यक्ति के अचेत अवस्था में मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त व्यक्ति की पहचान राजेश चौहान, सुपुत्र दीप राम चौहान, निवासी नगर कुनिहार के रूप में हुई है। बता दें कि राजेश चौहान शिमला में जीएम के पद पर तैनात थे।
पुलिस के अनुसार राजेश चौहान ने अर्की के देलग में जमीन खरीदी थी और सोमवार की शाम को अपनी जमीन देखने के लिए अपनी कार नंबर एचपी 03सी 9933 (सलारियो) में वहां गए थे। परिजनों ने जब बार-बार फोन करने के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया, तो वे चिंतित हो गए और मंगलवार को देलग पहुंचे। वहां पर उन्होंने राजेश चौहान को अपनी कार में अचेत अवस्था में पाया और तुरंत इसकी सूचना अर्की पुलिस को दी।
अर्की पुलिस मौके पर पहुंची और राजेश चौहान को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।