बाघल टुडे (अर्की): महाकाली टैक्सी-मैक्सी ऑपरेटर यूनियन अर्की की लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत रोहांज-जलाना के उपप्रधान जोगेंद्र (गगन) सिंह कौशल ने की। इस दौरान नई कार्यकारिणी के चुनावों को लेकर बातचीत की गई और सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस चुनाव में नरेंद्र कुमार को लगातार दूसरी बार प्रधान चुना गया, वहीं पूर्णचंद को उपप्रधान, राहुल कुमार को सचिव, रतनचंद को वित्त सचिव, गोपाल चंद को सहायक सचिव और कमल कुमार को मुख्य सलाहकार चुना गया।
नरेंद्र कुमार ने दूसरी बार प्रधान चुने जाने पर सभी का धन्यवाद प्रकट किया। सभी नए पदाधिकारियों ने यूनियन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे यूनियन के हित में कार्य करेंगे और सभी सदस्यों की समस्याओं को सुलझाने के लिए तत्पर रहेंगे।
नई कार्यकारिणी ने अपने कार्यभार संभालने के बाद धन्यवाद ज्ञापन करते हुए यूनियन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर यूनियन के सदस्यों ने भी नई कार्यकारिणी को अपना समर्थन देते हुए उम्मीद जताई कि नई टीम यूनियन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।