बाघल टुडे (अर्की):- मां भारती विश्व सनातन रक्षा समीति अर्की इकाई के नेतृत्व में आज विभिन्न हिंदू संगठनों व महिला मंडलों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरूद्ध अर्की प्रशासन के माध्यम से उप-उच्चायुक्त बांग्लादेेश को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश की अंतिरम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के गठन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई है । इस हिंसा में आगजनी लूटपाट,हिंदू महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व हिंदू मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने जैसी कई घटनाऐं घटित हुई हैं।हिंदुओं पर हो रहे इन अत्याचारों के पीछे बांग्लादेश व पाकिस्तान के चरमपंथी विचारधारा के दलों का हाथ है । बांग्लादेश में हिंदु समाज के धन,धर्म व चरित्र को नष्ट करने व लगातार हो रही हिंसा,अपहरण,बलात्कार,लूटपाट व आगजनी सहित प्रमुख नागरिकों एवं हिंदु संतों की गिरफ्तारी से समस्त हिंदु समाज क्षुब्ध व आक्रोशित है, क्योंकि बांग्लादेश सरकार इन अल्पसंख्यक समुदायों को कोई सुरक्षा प्रदान नही कर पा रही है । ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने हिंदुओं की सुरक्षा एवं उन पर हो रहे अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की है साथ ही सभी प्रमुख व्यक्तियों व हिंदु संतों की रिहाई की मांग की है । इससे पूर्व हिंदु संगठनों द्वारा अर्की बाजार में शिव मंदिर से लेकर एसडीएम कार्यालय तक एक विशाल रोष रैली निकाली गई ।