बाघल टुडे (अर्की):- विद्युत उपमण्डल अर्की की ओर से उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर कंज्यूमर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए केवाईसी (नो योर कस्टमर) प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में विद्युत उपमण्डल अर्की के सहायक अभियंता, ई. नीरज कतना ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर को पंचायत घर बातल में और 22 अक्तूबर को देवरा पंचायत के मंज्याट स्थित पंचायत घर में विभाग के कर्मचारी बलदेव और हेमराज द्वारा उपभोक्ताओं की केवाईसी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि केवाईसी करवाने के लिए अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, और बिजली का कोई भी नया या पुराना बिल अवश्य लाएं। साथ ही, उन्होंने यह भी सूचित किया कि केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2024 निर्धारित की गई है, इसलिए उपभोक्ता समय पर अपनी प्रक्रिया पूरी करवाएं।