CPM की अर्की एरिया कमेटी का दाड़लाघाट में हुआ वार्षिक सम्मेलन, कई मुद्दों पर की गई विस्तार से चर्चा

बाघल टुडे (अर्की):- सीपीएम की अर्की एरिया कमेटी का वार्षिक सम्मेलन दाड़लाघाट में आयोजित किया गया। जिसमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव मोहित वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन में विगत तीन वर्षों का लेखा जोखा रखा गया व तीन वर्षों की रणनीति तैयार की गई।सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि दाड़लाघाट क्षेत्र में अम्बुजा सीमेंट कम्पनी की वजह से बढ़ रहे प्रदूषण पर एक व्यापक आंदोलन चलाया जाए।इसके अलावा क्षेत्र में कार्यरत ट्रांसपोर्ट सोसायटीयों में बढ़ रही परेशानियों,किराया बढ़ौतरी जैसी समस्याओं पर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने पर रूपरेखा बनाई गई। वहीं क्षेत्र में किसान सभा की गतिविधियां बढ़ाने पर भी जोर दिया गया तथा किसान सभा के लगभग 10 हज़ार सदस्य भर्ती करने का लक्ष्य रखा गया। इस मौके पर 7 सदस्यीय क्षेत्रीय समिति का गठन किया गया,जिसकी कमान कामरेड अमरचंद गजपति को सौंपी गई। कामरेड अमरचंद गजपति को क्षेत्रीय कमेटी का सचिव चुना गया। उनके साथ सदस्य टीम में कामरेड रामकृष्ण शर्मा,कामरेड जयदेव ठाकुर,रूपचन्द ठाकुर,मोहन ठाकुर को क्षेत्रीय कमेटी में शामिल किया गया। सम्मेलन के दौरान कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव येचुरी व कुल्लू ज़िला के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कामरेड सरचन्द के देहांत पर गहरा दुःख जताते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *