बाघल टुडे (अर्की):-थाना बागा की पुलिस को नशा तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पडियार की तरफ से एक गाड़ी में दो व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर आ रहे है। सूचना मिलते ही बागा पुलिस ने मुमक चौक पर नाकाबंदी करके गाड़ी नंबर एचपी-24डी-5368 मारुति वैगनार को रोका व उसकी तलाशी ली गई। जिसमें 3 किलो से ज्यादा चुरा पोस्त, करीब 20 ग्राम अफीम व 54 ग्राम चरस बरामद की गई। नशा पदार्थ रखने के अपराध में अनिल कुमार पुत्र अच्छर सिंह गांव समत्याडी (माँगल) व मनोहर लाल पुत्र कदारु राम गांव होई (बेरल) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार को माननीय न्यायालय अर्की में पेश किया गया, जहाँ पर उन्हें चार दिन का पुलिस रिमांड मिला है। उन्होने बताया कि आरोपी अनिल कुमार के खिलाफ थाना बरमाणा व थाना बागा में पहले ही मारपीट का मामला दर्ज है। वहीं दूसरे आरोपी मनोहर लाल के खिलाफ थाना दाड़लाघाट में लकड़ी चोरी का मामला दर्ज है।