बाघल टुडे (अर्की):- विद्युत उपमण्डल अर्की के अर्न्तगत आने वाले शालाघाट 11 के०वी० एच०टी० लाइन के रखरखाव हेतु 8 मई को गांव कोटली,बहली बगैण,चम्यावल,दसल, फांवा और इसके आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपुर्ति सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल के सहायक अभियन्ता ई० नीरज कुमार कतना ने दी। उन्होने लोगों से सहयोग की अपील की है।
8 मई को अर्की क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
