हिमाचल में 55 लाख 07 हजार 261 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग ।

बाघल टुडे (शिमला)- हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोेयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पहली अक्तूबर, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

गर्ग ने बताया कि उत्सव अभियान के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा किए गए निरंतर और ठोस प्रयासों के कारण 1 लाख 63 हजार 925 नए मतदाता पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 69 हजार 781 मतदाता शामिल हैं। इस आयुवर्ग के मतदाताओं की नामांकन प्रतिशतता 46 प्रतिशत से बढ़कर अब 75 प्रतिशत हो गई है।

मुख्य निर्वार्चन अधिकारी ने कहा कि 16 अगस्त, 2022 को चुनाव विभाग द्वारा मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के समय राज्य में कुल 53 लाख 88 हजार 409 मतदाता पंजीकृत थे। फोटो मतदाता सूची के संशोधन के बाद, मृत्यु, स्थानांतरण तथा पंजीकरण के दोहराव आदि के कारण 45 हजार 073 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं।

गर्ग ने कहा कि मतदाता सूची में 1 लाख 18 हजार 852 मतदाताओं की वृद्धि हुई है, जो 2.21 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि सेवा अहर्ता मतदाता सूची को भी अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है तथा अब तक राज्य में 67 हजार 532 सेवा मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। मनीष गर्ग ने कहा कि राज्य में अब कुल 55 लाख 07 हजार 261 सामान्य मतदाता हैं, जिनमें 27 लाख 80 हजार 208 पुरुष, 27 लाख 27 हजार 016 महिला और 37 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं, जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या बढ़कर 56 हजार 001 हो गई है, जिसमें 1 हजार 470 की वृद्धि हुई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि प्रदेश के जनसंख्या लिंगानुपात 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 978 से बढ़कर 981 हो गया है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिले के सुलह विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 1 लाख 044 हजार 86 मतदाता हैं, जबकि लाहौल और स्पीति विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 24 लाख 744 मतदाता हैं।

सभी मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट www.ceohimachal.nic.in पर भी उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सूची में पंजीकृत अपने नाम का निरीक्षण कर सकता है। यदि सूची में उनका नाम नहीं है अथवा उसमें किसी बदलाव की आवश्यकता हो तो फार्म-6/फार्म-8 के माध्यम से उसमें सुधार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *