भाजपा ने अर्की से पुराने चेहरे पर खेला दांव,2 बार विधायक रहे गोविंद राम शर्मा को मिला टिकट ।

बाघल टुडे (ब्यूरो):- अर्की विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने पूर्व में दो बार रहे विधायक गोविंद राम शर्मा पर इस बार अपना विश्वास जताया है । उन्हें पिछली 2 बार भाजपा से चुनाव लड़ चुके रतन सिंह पाल के स्थान पर अपना दांव खेला है । बता दे कि पूर्व में गोविंद राम शर्मा अर्की विधानसभा क्षेत्र से 2 बार लगातार विधायक रहे है । यह 2007 में 6687 मतों से विजयी हुए थे । वहीं दूसरी मर्तबा 2012 में इनकी जीत का मार्जन 2075 था । 2017 में इनका टिकट काटकर भाजपा की ओर से नए उम्मीदवार रत्न सिंह पाल को दिया गया था,जो प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से 6051 मतों से हार गए थे । इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ले प्रत्याशी वीरभद्र सिंह को 34,499 मत मिले थे जबकि भाजपा ले प्रत्याशी रत्न सिंह पाल को 28448 मत हासिल कर दूसरे पायदान पर रहे । 2017 के चुनाव में 2 बार के विधायक रहे गोविंद राम का टिकट कटने के बाद उन्हें सरकार में एडजस्ट करने का दिलासा दिया गया था,लेकिन बाद में वह खाली हाथ ही रहे ।

2021 में अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह के निधन के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा ने दोबारा रत्न पाल को टिकट दिया जिसको लेकर गोविंद राम शर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर नामंकन पत्र दाखिल करने का मन बना लिया था लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनसे बात कर उन्हें चुनाव न लड़ने को लेकर मना लिया था । इस चुनाव में गोविंद राम शर्मा ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार से दूरी बनाई रखी व मंडी में पार्टी के लिए प्रचार किया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *