बाघल टुडे (अर्की):- लोक निर्माण विभाग उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत आने वाला पिपलूघाट बाया काकडा दाड़लाघाट मार्ग मुरम्मत कार्य हेतू लगभग 6 दिन तक बंद रहेगा।हालांकि आपात सेवाओं हेतू आवागमन के लिए छूट रहेगी।जानकारी देते हुए उपमंडल के सहायक अभियंता बलिराम कश्यप ने बताया कि मार्ग टारिंग कार्य के चलते 25 दिसंबर तक यह मार्ग बंद किया जा रहा है।उनका कहना था कि टारिंग कार्य हेतू प्रातः आठ बजे से 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।उन्होेने लोगों से असुविधा हेतू खेद व्यक्त करते हुए सहयोग का आग्रह किया है।