अर्की की ग्राम पंचायत घनागुघाट ने आपदा राहत कोष में दिए 71 हज़ार रुपए।

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की की ग्राम पंचायत घनागुघाट ने आपदा राहत कोष में 71 हज़ार रुपए दिया है। विगत रविवार को ग्राम पंचायत घनागुघाट की प्रधान मधुबाला व उप प्रधान प्रवीण ठाकुर की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल PWD रेस्ट हाउस अर्की में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मिला । प्रतिनिधि मंडल ने सीपीएस व विधायक संजय अवस्थी के माध्यम से उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को आपदा राहत कोष के लिए 71 हज़ार का चैक भेंट किया । उप प्रधान प्रवीण ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि आपदा राहत कोष के लिए भेंट की गई राशि ग्राम पंचायत घनागुघाट के लोगों से एकत्रित करके दी गई है । उन्होने कहा कि इस अवसर पर पूर्व प्रधान धनीराम रघुवंशी,वार्ड सदस्य धर्मपाल,कुलदीप,बालक राम,नरेंद्र ठाकुर,संतराम,ऋषि चन्द,सोहन लाल,चैतराम,हेम सिंह वर्मा,कुलदीप कुमार,मनसा राम,बृज लाल ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *