बाघल टुडे (अर्की):- अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी सोमवार को विधायक बनने के उपरांत पहली बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे । पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अर्की में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया । संजय अवस्थी लगातार दूसरी बार अर्की के विधायक बने हैं । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला । उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इन विधानसभा चुनावों में उन्हें भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए वे अर्की कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं व अर्की की प्रबुद्ध जनता का आभार व्यक्त करते हैं । उन्होंने कहा कि इस चुनावों में महिला कार्यकर्ताओं के साथ साथ युवा व बुजुर्ग कार्यकर्ताओं का बहुत सहयोग रहा। उन्होने कहा कि वे आगामी पांच वर्षाें से बिना किसी भेदभाव के अर्की विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं । उन्होने कहा कि एक लंबे अरसे बाद अर्की विधानसभा को यह सुअवसर मिला है कि प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार बनी है विधायक भी उसी पार्टी का जीत कर आया है । विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्होने चुनावों के दौरान कार्यकर्ताओं से जो भी वायदे किए हैं,उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ।उन्होने अर्की विधानसभा के सभी क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे उनके पास अपने अपने क्षेत्र के प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाने वाले कार्यों की सूची लेकर आएं ताकि सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास हो सके । उन्होने कहा कि जो काम अर्की में अधूरे पड़े हैं उन्हें पूरा करवाना भी उनका लक्ष्य रहेगा । उन्होने कहा कि सरकारी फंड के अलावा माईनिंग फंड के माध्यम से भी अर्की में विकास कार्य करवाए जाऐंगे ।उन्होने कहा कि वे इन पांच वर्षाें में अर्की विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनवाने का लक्ष्य लेकर चलेंगे । इस अवसर पर अर्की ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सतीश कश्यप सहित अर्की कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों व मोर्चाें के अध्यक्षों सहित अन्य पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़े
2 अक्टूबर को अर्की में होगी ब्लॉक कांग्रेस की बैठक ।
- baghaltoday
- September 30, 2023
- 0