बाघल टुडे(अर्की):- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत सन्याडी मोड़ के गांव छामला निवासी 24 वर्षीय सुनील शर्मा चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बने है । इनकी इस उपलब्धि को लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर है । बता दे कि सुनील शर्मा ने 12वी तक की पढ़ाई डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट की है । इसके अलावा बी.काम चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी व एमबीए पंजाब यूनिवर्सिटी से की है । इनके पिता जगदीश शर्मा एक व्यवसायी है व माता किरण शर्मा गृहणी है । सुनील शर्मा अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार,अध्यापक व मित्रों को देते है । इनका कहना है कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए दृढ़ इच्छा व कड़ी मेहनत करना जरूरी है । उनकी इस उपलब्धि पर इनके माता पिता,गुरुजनों,रिश्तेदारों व मित्र कुनाल शर्मा ने बधाई दी है ।
यह भी पढ़े
सामुदायिक भवन अर्की में आयोजित किया गया राज्य स्तरीय सद्भावना सम्मेलन
- baghaltoday
- September 29, 2024
- 0