21 हज़ार अभ्यर्थी प्रदेश भर में देंगे टेट, 26 व 27 नवम्बर को दो सेशन में होगी परीक्षा ।

बाघल टुडे (ब्यूरो):- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) नवंबर-2023 के लिए बोर्ड ने बुधवार को परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर से जारी एडमिट कार्ड के अनुसार प्रदेशभर के 21 हजार 338 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे, जिसके लिए कुल 190 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की ओर से आयोजित टेट में 26 नवंबर को जेबीटी टेट सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक चलेग, जिसमें प्रदेश के कुल 7936 अभ्यर्थी 52 परीक्षा केंद्रों में करवाई जा रही परीक्षा में भाग लेंगे। वहीं, दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक शास्त्री का टेट होगा, जिसमें 2176 अभ्यर्थी 40 केंद्रों में परीक्षा देेंगे।

इसके बाद 27 नवंबर को टीजीटी नॉन मेडिकल के टेट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जिसमें 7929 अभ्यर्थी 60 केंद्रों में परीक्षा देेंगे। वहीं दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक 3297 अभ्यर्थियों का 38 परीक्षा केंद्रों में भाषा शिक्षक का टेट होगा। उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न अध्यापक पात्रता परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *