Friday, December 1, 2023

CPS संजय अवस्थी से मिला 5 पंचायतों का एक सँयुक्त प्रतिनिधिमंडल,बस शुरू करने की रखी मांग ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल की 5 पंचायतें ग्राम पंचायत कशलोग,ग्याणा मांगू ,संघोई व सेवड़ा चंडी से पंचायत कांग्रेस के सयुंक्त प्रतिनिधि मंडल ने अर्की में सीपीएस एवं विधायक संजय अवस्थी से मिलकर पांच पंचायतों की एक मात्र बस शिमला से खाली पथ परिवहन निगम की दोपहर बस जो की कोरोना काल से बंद है उसे पुनः चलाने तथा अर्की से कशलोग – खाली नयी बस सेवा शुरू करने का आग्रह किया । इसके अलावा उन्होंनेत कशलोग और चंडी की पेयजल योजना पजीणा स्कीम को अपग्रेड करने के बारे में प्रस्ताव सौंपा । सीपीएस संजय अवस्थी ने जल्द ही सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अर्की के सचिव जय सिंह ठाकुर, सोशल मीडिया ब्लाक कांग्रेस अर्की अध्यक्ष रोशन ठाकुर, ऋषि राज गांधी, दिनेश बंसल,सुरेश वर्मा, लक्ष्मी वर्मा ,प्रकाश ठाकुर, राकेश गांधी आदि सदस्य मौजूद रहे

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -