बाघल टुडे (ब्यूरो):- अर्की विधानसभा क्षेत्र के बडोग पंचायत के गांव तनसेटा से संबंध रखने वाले फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सुरेंद्र कुमार पाल को न्यायिक विज्ञान में पायोनियर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है । उन्हें यह सम्मान नेशनल फोरेंसिक क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन समिट एंड अवॉर्ड 2023 के दौरान न्यायिक विज्ञान और अपराधिक जांच विभाग, लीगल डिजायर मीडिया एवं इंसाइट्स और फोरेंसिक विज्ञान विभाग,विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय जयपुर (राजस्थान) की अनुशंसा पर प्रदान किया गया।
डॉ. सुरेंद्र पाल को यह अवॉर्ड उनकी न्यायिक विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका व उसकी उन्नति में किए गए सराहनीय शोध कार्यों के लिए दिया गया है। एक छोटे से गांव तनसेटा में जन्मे डॉ. सुरेंद्र कुमार पाल फोरेंसिक साइंस में एक जाना माना नाम हैं। उन्होंने बतौर फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश के कई जगहों में हुई आपराधिक घटनाओं को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। फोरेंसिक विज्ञान में उनके शोध कार्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। डॉ. पाल अमेरिका,चीन, मलेशिया,सिंगापुर,आस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया,थाइलैंड जैसे देशों में अपने शोध कार्य प्रदर्शित कर चुके है। वर्तमान में वह फोरेंसिक सर्विस निदेशालय जुंगा में बतौर सहायक निदेशक फोरेंसिक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।