बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- हिमाचल अंबेडकर सभा की ओर से बाबा साहिब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती शिव मंदिर दाड़लाघाट में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में सीपीएस,विधायक अर्की व कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अपना सारा जीवन दलित और गरीब वर्गों के उत्थान के लिए लगा दिया। इससे पहले सीपीएस व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर फूलमाला अर्पण कर उन्हें नमन किया। सभी ने बाबा साहेब के आदर्शो को जीवन में अपनाने का प्रण लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनसूचित अर्की मंडल अध्यक्ष राकेश चौहान ने की।अनुसूचित विभाग महासचिव ओमप्रकाश भाटिया व प्रवक्ता संतराम पंवर ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर अर्की मंडल अध्यक्ष सतीश कश्यप,बाघल लैंड लूजर प्रधान जगदीश ठाकुर,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष व अंबडेकर सभा अध्यक्ष अर्की सीडी बंसल,महिला कांग्रेस अध्यक्ष बिमला ठाकुर,नीलम रघुवंशी,ओमप्रकाश भाटिया,संत राम पंवर,पीएन बंसल,रोशन लाल बंसल,गंगा राम,हरीश ठाकुर,कैलाश भाटिया,दीपक गजपति, हरिदास शास्त्री,सोहन लाल,संजय कुमार,दाड़लाघाट कांग्रेस इकाई अध्यक्ष मनोज गौतम,बरायली अध्यक्ष कमलेश गौतम,जय सिंह ठाकुर,तिलक गौतम,नरेश,धर्मपाल ठाकुर,मनसा राम वर्मा,विनोद वर्मा,दिनेश,सोहन लाल ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।