बाघल टुडे (अर्की):- अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की की मासिक बैठक ग्राम पंचायत चाखड़ के गांव आसलू में हुई। बैठक की अध्यक्षता लीग अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल ने की। लीग द्वारा चेतना शिविर में आयोजित बैठक में लीग के समक्ष लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी व विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बैठक में अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा ग्राम पंचायत चाखड़ का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष बलवंत सिंह,उपाध्यक्ष नेक चंद,महासचिव ओम चंद्र को दायित्व सौंपा गया। बैठक में अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश भाटिया,महासचिव संतराम पंवर,सचिव संत लाल गुलाटी,मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
17 सितंबर को अर्की में होगा विशाल दंगल,नामी पहलवान लेंगे भाग
- baghaltoday
- September 10, 2024
- 0