बाघल टुडे (ब्यूरो):- अर्की उपमण्डल के कुनिहार स्थित बनिया देवी हैलीपैड पर बेरोजगार कला अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव विजय चौहान की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी से मिला । इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा व मांगपत्र सौंपा । उन्होंने अपने मांगपत्र के जरिए कहा कि प्रदेश के मिडिल स्कूलों में जो 100 बच्चों की कंडीशन कला अध्यापक का पद भरने के लिए लगाई गई है,उसे हटाकर पद भरा जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो प्रदेश में 1633 पोस्ट कला अध्यापकों की खाली चली है, उन सभी को जल्द भरा जाए। वहीं कला अध्यापकों की बैकलॉग भर्ती भी शुरू की जाए । इसके साथ ही पिछली भर्ती पोस्ट कोड 980 का रिजल्ट जल्द से जल्द निकालकर उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री व मंत्री गणों ने बेरोजगार कला अध्यापक संघ की मांगों को बड़े ध्यानपूर्वक सुना और उनके निपटारे का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जिला सोलन प्रधान जयदेव शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष, हरिओम, नीरज गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
क्यों नहीं है श्वेता तिवारी के पास पैसे? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताई वजह…
- baghaltoday
- September 28, 2022
- 0