बाघल टुडे (ब्यूरो):- हिमाचल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में ऊना के 100 वर्षीय बुजुर्ग और कुल्लू की रहने वाली 81 वर्षीय महिला की मौत हुई है। दोनों मृतक दूसरी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्ति थे। वहीं 420 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इससे एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1863 पहुंच गया है। 317 मरीज ठीक हुए हैं। 8 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 27 हो गया है।
कोविड से निपटने के लिए हिमाचल में 2 दिनों से जारी मॉक ड्रिल के कल दूसरे दिन 799 अस्पतालों की व्यवस्था को जांचा गया। इस दौरान बिलासपुर में 71, चंबा में 56, हमीरपुर में 36, कांगड़ा में 137, किन्नौर में 29, कुल्लू में 23, लाहौल स्पीति में 20, मंडी में 106, शिमला में 59, सिरमौर में 56, सोलन में 56 और ऊना में 146 अस्पतालों का निरीक्षण किया गया।
कांगड़ा में 151 नए केस सामने आए
कांगड़ा जिला इस समय कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां पर सबसे ज्यादा 151 कोरोना के नए केस पॉजिटिव आए है। मंडी में 89, हमीरपुर में 43, बिलासपुर में 32, चंबा में 13, किन्नौर में 5, कुल्लू में 19, लाहौल स्पीति में 5, शिमला में 16, सिरमौर में 25, सोलन में 12 और ऊना में कोरोना के 10 नए मरीज पॉजिटिव आए है। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ कर 3 लाख 17 हजार 432 के पास पहुंच गया है। जबकि इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या तीन लाख 11 हजार 342 के पास है।
स्वास्थ्य मंत्री शांडिल उतरे फील्ड में
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में इस संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल और NHM मिशन के डायरेक्टर सुदेश मोक्टा ने भी मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया। मंत्री शांडिल ने कंडाघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के निदेश डा गोपाल बैरी के साथ विजिट किया।
इसी तरह सुदेश मोक्टा ने शिमला के जोनल अस्पताल रिपन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मॉक ड्रिल को लेकर गैप की रिपोर्ट आज सार्वजनिक की जाएगी और इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।