बाघल टुडे (ब्यूरो):- औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में दो व्यक्तियों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेशों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक भुक्तभोगी सुनील कुमार निवासी बैहली कुंडलू नालागढ़ व धर्म सिंह निवासी सारोनी जारोल मंडी ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्थानीय फार्मा उद्योग में कार्यरत सतीश कुमार निवासी कांगड़ा व अजय ठाकुर ने विदेश भेजने व पार्ट टाइम नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार से सतीश कुमार व अजय ठाकुर से करीब 3,24,550 रुपए व धर्म सिंह से तीन लाख ठग लिए। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि नालागढ़ कोर्ट के आदेशों पर दो व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े
चोरों ने घर के तोड़े ताले,नकदी सहित गहनों पर किया हाथ साफ ।
- baghaltoday
- November 11, 2022
- 0
सरकारी स्कूल में 230 पेटी शराब बरामद,15 लाख है इसकी कीमत
- baghaltoday
- April 4, 2024
- 0