ब्लॉक कांग्रेस अर्की (अनुसूचित जाति विभाग) की हुई बैठक,कई मुद्दों पर हुई विस्तार से चर्चा

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ब्लॉक कांग्रेस अर्की (अनुसूचित जाति विभाग) की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष राकेश चौहान ने की। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और खासकर युवा शक्ति को संगठन में आगे लाने पर विचार विमर्श किया गया, ताकि संगठन को अधिक सशक्त बनाया जा सके।
ज़िला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग सीडी बंसल ने अपने सम्बोधन में कहा कि कार्यकारिणी को जिला परिषद, वार्ड व पंचायत स्तर तक विस्तार किया जाए। मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग राकेश चौहान ने सभी पदाधिकारियों से कार्यकारिणी के विस्तार हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए तथा कहा की शीघ्र ही धुंधन वार्ड से कार्यकारिणी का विस्तार और क्लस्टर बैठकों का आयोजन शुरू किया जाएगा। बैठक के दौरान पंबड़ निवासी कांशीराम, और दाउटी से नारायण दास रघुवंशी,भगतराम रघुवंशी, चैतराम रघुवंशी तथा अनोखी राम रघुवंशी ने कांग्रेस की विचारधारा पर विश्वास जताते हुए विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। सीडी बंसल व राकेश चौहान द्वारा उन्हें पटका पहना कर पार्टी में शामिल किया गया। ओम प्रकाश भाटिया महासचिव संगठन और सभी पदाधिकारियों ने उनको पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। इस बैठक में धनीराम,गंगाराम, सोहनलाल,जियालाल,संतराम, परमानंद, परसराम व पंकज आदि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *