Monday, December 4, 2023

अर्की के बातल गांव में प्रोलहडु परिवार के 25 परिवारों ने किया धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):-उपमण्डल अर्की के बातल गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोलहडु परिवार के सभी लोगों ने भाग लिया । इसकी जानकारी देते हुए विनोद शर्मा ने कहा कि प्रोलहडु परिवार के करीब 25 परिवारों के लोगों ने अपनी कुल देवी माँ भद्रकाली की पुनः प्रतिष्ठा करने को लेकर हवन यज्ञ व पूजा पाठ का आयोजन किया । इस मौके पर चंडीगढ़,शिमला,सोलन सहित अर्की में बसे प्रोलहडु परिवार के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर हवन में अपनी आहुति डाली व सबकी सुख शांति व कल्याण की कामना की गई ।

उन्होंने कहा कि इन परिवारों को करीब 150 वर्षों बाद ऐसा आयोजन कर सभी को एकत्रित होने का सुअवसर मिला है । उन्होने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में आचार्य ललित कुमार शास्त्री का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर भजन कीर्तन व भंडारे का भी आयोजन किया गया ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -