बाघल टुडे (ब्यूरो):- भंग हो चुके हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक प्रकरण के बाद विभिन्न पोस्ट कोड के फंसे परीक्षा परिणाम में से कुछ का रिजल्ट जल्द ही घोषित होने की बात कही जा रही है। जानकारी मिली है कि ऐसे नौ पोस्ट कोड का रिजल्ट घोषित करने पर बात बन गई है, जिनको विजिलेंस जांच में हरी झंडी मिल गई है। बताते हैं कि अभी तक उन नौ पोस्ट कोड में जांच एजेंसी को किसी भी तरह के पेपर लीक होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। ऐसे में इन भर्तियों के रिजल्ट घोषित होने की लगभग पूरी संभावना है। इन भर्तियों का सारा रिकार्ड शिमला स्थित लोकसेवा आयोग के पास ट्रांसफर कर दिया गया है। हालांकि इन पोस्ट कोड में पदों की संख्या बहुत अधिक नहीं है, लेकिन फिर भी यह एक अच्छी और सकारात्मक शुरुआत जरूर मानी जा रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022 में मुक्कमल हो चुकी नौ पोस्ट कोड की वे भर्तियां, जो विजिलेंस जांच के दायरे से बाहर हैं, उनका रिजल्ट घोषित करने की सरकार ने अनुमति दे दी है। इनमें पोस्ट कोड 931 (जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर), 969 (इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी), 972 (सब-स्टेशन अटेंडेंट), 974 (इलेक्ट्रिशियन पीएचई), 975 (इलेक्ट्रिशियन एम एंड टी), 976 (फीटर हाइड्रो मैकेनिक), 979 (एमवीआई), 981 (फ्रेंकिंग मशीन अटेंडेंट)और 999 (लॉ ऑफिसर) शामिल हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि इन 9 पोस्ट कोड का रिजल्ट लोकसेवा आयोग जल्द ही घोषित कर सकता है। सूचना है कि भंग हो चुके कर्मचारी चयन आयोग में रिकार्ड उपलब्ध करवाने के लिए तैनात किए ओएसडी की ओर से इन भर्तियों का सारा रिकार्ड लोकसेवा आयोग को सौंप दिया गया है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद लगभग 42 पोस्ट कोड की भर्तियों की प्रक्रिया अटकी हुई हैं। इनमें से 22 पोस्ट कोड की जांच विजिलेंस ब्यूरो कर रहा था। अब जिन भर्तियों में पेपर लीक न होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं, उनके रिजल्ट घोषित करने का रास्ता साफ हो गया है। आयोग में 23 दिसंबर] 2022 को सामने आए पेपर लीक प्रकरण के बाद क्लास थ्री और क्लास फोर के लिए होने वाली भर्तियों की प्रक्रिया पूरी तरह से रुक गई है। जो भर्तियां पूर्व में हुईं थी उनका रिजल्ट घोषित न होने से उन हजारों बेरोजगारों में मायूसी है।