Tuesday, December 5, 2023

शिव तांडव गुफा कुनिहार में महाशिवरात्रि के उपरांत भक्तों के लिए लगाया गया विशाल भंडारा ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (कुनिहार):- शिव तांडव गुफा कुनिहार के मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि एवं महाशिवपुराण के सफल के आयोजन के उपरांत भक्तों के लिए शिव तांडव विकास समिति, शंभू परिवार एवं सभी शिव भक्तों ने मिलकर के विशाल भंडारे का आयोजन किया l इस आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शिव तांडव विकास समिति के सचिव जोगिंदर सिंह कंवर ने बताया कि इस विशाल भंडारे में अनेक व्यंजनों के साथ, खीर, पुडे भी भक्तों के लिए विशेष प्रसाद के रूप में वितरित किए गए lइस विशाल भंडारे के साथ-साथ भक्त जनों ने शिव तांडव गुफा में भजन संकीर्तन का भी आयोजन किया, जिसमें भक्तों ने शिव महिमा का गुणगान किया l उन्होंने यह भी बताया कि कल सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर शिव तांडव विकास समिति के एवं शंभू परिवार के सदस्य दर्शन ,तर्पण एवं स्नान एवं इस पावन एवं धार्मिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गंगा मैया का धन्यवाद करने के लिए के लिए पावन धाम हरिद्वार में जा रहे हैं lइस भंडारे में कुनिहार एवं आसपास के हजारों लोगों ने सम्मिलित होकर के इस भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया l

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -