Monday, December 4, 2023

अर्की के पारनु में 12 जून को होगा दंगल,CPS संजय अवस्थी होंगे मुख्यतिथि ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- लखदाता पीर मेला कमेटी व ग्राम पंचायत पारनु 12 जून 2023 को दंगल का आयोजन करने जा रहा है। दंगल में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी शिरकत करेंगे। मेला कमेटी प्रधान जुल्फी राम व पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत पारनु विद्या सागर शर्मा ने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि पारनु में यह कुश्ती लगातार कई वर्षों से आयोजित की जा रही है तथा इस कुश्ती में प्रदेश एवं बाहरी राज्यों से नामी ग्रामी पहलवान भाग लेते हैं व जनता का भरपूर मनोरंजन करतें है। उन्होंने क्षेत्र के इलाकावासियों से इस दंगल में बढ़चढ़कर भाग लेने तथा लखदाता महाराज का आशीर्वाद लेने की अपील की है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -