Friday, December 1, 2023

अर्की में एक महिला के साथ हुआ दुष्कर्म,थाने में मामला दर्ज ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- पुलिस थाना अर्की में एक महिला के साथ दुराचार करने का मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हीरा लाल गांव खड्ड जट्टां डाकघर कुंहर तहसील अर्की ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके घर में काम करने वाली महिला उम्र 46 साल जो इनके घरेलू कार्य के लिए हर रोज आती है। वह चार जून को दिन का कार्य करने के बाद अपने घर चली गई। अगले दिन जब वह अपने खेत में गया,तो महिला करीब शाम पांच बजे उसके घर के नीचे खेत में लेटी हुई मिली। इसने उससे पूछने की कोशिश की,मगर उसने इसे कुछ नहीं बताया। वह इसे अपने घर ले आया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि सात जून को उस महिला ने बताया कि 4 जून को जब वह अपने घर जा रही थी,तो रास्ते में इसे कली राम निवासी खड्ड कनैता मिला ।वह इसे सडक़ से नीचे घासनी में ले गया व उसके साथ बलात्कार किया व उसके बाद कली राम ने पीडि़त को घर भेजा । वहीं थोड़ा आगे इसे नेक राम निवासी गांव मदम मिला और वह इसे अपनी गौशाला में ले गया। जहां पर दो अन्य व्यक्ति नरेश निवासी नलेटा (मदम) व हरि राम निवासी सरहेच पहले से मौजूद थे, जो शराब पी रहे थे। उन्होंने उसे भी शराब पिलाई और रात भर उसके साथ बलात्कार करते रहे।
पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि उन्होंने इस घटना बारे किसी को कुछ बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -