बाघल टुडे (अर्की):- पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत दसेरन लिंक रोड में एक व्यक्ति से 12 बोतले देशी शराब की बरामद की है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दाड़लाघाट पुलिस दसेरन लिंक रोड धुन्दन सड़क में गश्त पर थे। इतने में एक व्यक्ति कमलेश कुमार गांव दसेरन जेरी 30 वर्षीय पैदल आ रहा था। इसी बीच उक्त व्यक्ति तेज तेज कदमों से धुन्दन की तरफ जाने लगा व वह पुलिस को देख कर घबरा गया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उससे पास शराब बरामद की गई। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़े
क्यों नहीं है श्वेता तिवारी के पास पैसे? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताई वजह…
- baghaltoday
- September 28, 2022
- 0