बाघल टुडे (अर्की):- दाड़लाघाट पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान दाड़लाघाट के नौणी के पास 3.65 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट पुलिस की टीम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट की ओर गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस की टीम को सूचना मिली कि नौणी बावड़ी के नजदीक खड़ी एक कार एचपी-11ए-4160 में चिट्टे की अवैध खरीद फरोख्त कर रहे है। पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली। इसमें तीन युवक सवार थे। पुलिस ने तलाशी के दौरान अभिषेक ठाकुर निवासी नौणी,कमल किशोर निवासी नौणी और सूरज ठाकुर निवासी मलोथी जिला बिलासपुर के कब्जे से 3.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से नशे के खात्मे के लिए एकजुट होकर आगे आने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़े
दाड़लाघाट पुलिस ने एक व्यक्ति से बरामद की 1 किलो 477 ग्राम चरस
- baghaltoday
- April 20, 2024
- 0