बाघल टुडे (अर्की):- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की कार्यकारिणी की बैठक आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अर्की में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कश्यप ने की। इस बैठक में ब्लॉक पदाधिकारियों के अलावा ज़िला डैलीगेटस व विशेष आमंत्रित सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने पार्टी की मजबूती व लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपने अपने विचार प्रकट किए। सतीश कश्यप ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक नियमित तीन माह में एक बार जरूर आयोजित की जाएगी । इस बैठक में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बूथों पर कमेटियों का गठन अभी तक नहीं किया गया है वहां 2 जुलाई तक पूर्ण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें । इस कार्य के लिए उन्होने विभिन्न पंचायतो में बैठकें करने का निर्णय लिया । इस मौके पर जगदीश ठाकुर,कमलेश वर्मा,सीडी बंसल,प्यारे लाल,राजेंद्र रावत,हेमन्त वर्मा,रोशन वर्मा,संजय ठाकुर,बिमला ठाकुर,देवकली गौतम,सीमा शर्मा,सरिता रानी,उर्मिला ठाकुर,सुनीता गर्ग व हरीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की कार्यकारिणी की हुई बैठक,2 जुलाई तक बूथ कमेटियां गठित करने का रखा गया लक्ष्य ।
