Tuesday, December 5, 2023

अर्की के सी डी बंसल बने अनुसूचित जाति विभाग जिला कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिमला ने प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह व अखिल भारतीय कांग्रेस ( अ जा विभाग) दिल्ली राजेश लिलोठिया से स्वीकृति के बाद सी डी बंसल को जिला कांग्रेस ( अ.जा.विभाग) सोलन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इसको लेकर नियुक्ति पत्र राज्य अध्यक्ष अमित नंदा ने जारी किया है । ग्राम पंचायत ग्याणा के गांव कस्यालु से सम्बन्ध रखने वाले सीडी बंसल इससे पूर्व अर्की ब्लॉक कांग्रेस (अ.जा.विभाग) के अध्यक्ष थे । यह मुख्य बैंक प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त व स्वतंत्र पत्रकार है । बंसल ने अपनी नियुक्ति हेतु मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह,सीपीएस व विधायक अर्की संजय अवस्थी व प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ( अ. जा. विभाग) अमित नन्दा का धन्यवाद व्यक्त किया है । सीडी बंसल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिला सोलन में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर ,समन्वय और परस्पर सहयोग से संगठन को मजबूत करना और कांग्रेस की विचारधारा के साथ सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों को जन जन तक पहुंचाना होगा। उन्होने कहा कि वह अपना कर्तव्य निर्वहन ईमानदारी,लग्न और मेहनत से करेंगे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -