बाघल टुडे (अर्की):- केंद्र की मोदी सरकार का नौ वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक और विकासात्मक रहा है। यह बात राज्यसभा सांसद प्रो.सिकंदर कुमार ने अर्की के शालाघाट में भाजपा के जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित सम्मेलन में कही। सिकंदर कुमार ने कहा कि इन नौ वर्षों में जहाँ देश का मान विश्वभर में बढ़ा है,वहीं विकास की दृष्टि से कई आयाम स्थापित हुए हैं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हर तबके के लिए कई विकासात्मक योजनाएं शुरू कर राहत पहुंचाई है ।जिनमें उज्जवला योजना,जनधन योजना,आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन, किसान सम्मान निधि जैसी अन्य योजनाएं शामिल है। सिकंदर कुमार ने कहा कि इन नौ वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था को 10वें स्थान पर लाने के लिए प्रधानमंत्री ने अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री के कार्यकाल में रक्षा क्षेत्र में भी मजबूती आई और सड़क व रेल नेटवर्क मजबूत हुआ है। सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए एम्स जैसे स्वास्थ्य संस्थानों के अलावा अटल टनल रोहतांग, रेल नेटवर्क का सुदृढीकरण व राष्ट्रीय राजमार्गो का विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। सम्मेलन के दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गारंटियों पर घेरते हुए कहा कि लोगों के साथ छलावा किया गया । उन्होने कांग्रेस के अब तक के कार्यकाल को निराशाजनक करार दिया ।इस दौरान प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल, पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य, मंडलाध्यक्ष डीके उपाध्यय,आशा परिहार,प्रतिभा कंवर,राकेश ठाकुर,यशपाल कश्यप,रमेश ठाकुर,जयनंद शर्मा सहित पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
केंद्र की मोदी सरकार का नौ वर्ष का कार्यकाल रहा ऐतिहासिक व विकासात्मक-सिकंदर कुमार ।
