बाघल टुडे (अर्की):- ब्लाक कांग्रेस अर्की की मासिक बैठक सोमवार को लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह अर्की में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कश्यप ने की । वहीं बैठक में सीपीएस व विधायक संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। । अध्यक्ष सतीश कश्यप ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अर्की विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बुथो पर कमेटियों का गठन कर दिया गया है तथा कमेटियों के मार्गदर्शन में ही सभी बुथो के विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी । सीपीएस संजय अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। उन्होने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन कि दृष्टि से बढावा देने के लिए मुख्य पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है । वहीं सड़कों के आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए 104 सड़को को स्वीकृति प्रदान करके फंड प्रदान किया गया है । अवस्थी में कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में आईपीएच और बिजली विभाग के आधारभूत ढांचा को सुदृढ़ करने के लिए दोनों विभागों को ढाई-ढाई करोड़ रुपए प्रदान कर दिए गए है । उन्होने कहा कि अतिशीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अर्की विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे, जिससे अर्की विधानसभा क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी ।इस बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी अमर चंद पाल, महासचिव कमलेश, ओम भाटिया,बीडीसी सदस्य बनिता चौहान,उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,महिला कांग्रेस अर्की की अध्यक्षा बिमला ठाकुर,सोशल मीडिया अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस अर्की रोशन ठाकुर,युवा कांग्रेस अर्की के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा, गंगाराम, विद्यासागर,डीडी शर्मा,कांग्रेस कमेटी दाडलाघाट के अध्यक्ष मोहन ठाकुर, नेहरू, जयसिंह ठाकुर, नरेश, सुरेन्द्र, कपिल ठाकुर,उपेन्द्र,मनोज,सुमन गुप्ता, ऋषिराज गांधी, राजेन्द्र रावत,जीतराम,अनिल जिला कांग्रेस के सचिव प्यारे लाल, सुनीता गर्ग, कांता,सुनीता,अंजु, अनुराधा,निर्मला सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
यह भी पढ़े
2 जुलाई को होगी ब्लॉक कांग्रेस अर्की की मासिक बैठक
- baghaltoday
- July 1, 2024
- 0