जयनगर में डिग्री कालेज भवन निर्माण के लिए छात्रों व स्थानीय लोगों ने सरकार से उठाई मांग।

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमंडल के जयनगर में डिग्री कालेज, जयनगर के भवन निर्माण व शिक्षकों की कमी को लेकर एक बैठक हुई जिसमें इस समस्या के सामाधान हेतु जयनगर पंचायत प्रधान राजेंद्र शर्मा व कांग्रेस नेता रमेश ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनीधिमंडल विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक सामूहिक ज्ञापन देने का निर्णय किया गया। जयनगर में डिग्री कालेज वर्ष 2016-17 में अस्थायी तौर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भवन के अतिरिक्त कमरों में स्थापित किया गया था। इस कालेज के लिए स्थायी भवन निर्माण के लिए सरकारी वन भूमि का चयन किया गया था जिसके लिए स्थानीय जन प्रतिनीधियों ने सरकारी भूमि आंबटन दस्तावेज फाईल सारी औपचारिकताएं पूरी कर संबधित विभाग को सौंप दी गई है। फिलहाल अभी तक इस फाईल पर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से पीटीए प्रधान व स्थानीय जन प्रतिनीधियों को अवगत नहीं करवाया गया है। कालेज में पर्याप्त कमरे न होने तथा कमरों की खराब हालत होने के कारण इसमें पढ़ने वाले छात्रों को बहुत तंगी व असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिससे इन छात्रों के अभिभावक व स्थानीय लोग युवाओं के भविष्य को लेकर खासे चिंतित है। कालेज में पढ़ने वाले छात्रों ने भी सरकार से कालेज भवन व शिक्षकों की मांग को पूरा करने की गुहार लगाई है ताकि वे अपनी पढा़ई सुचारु रुप से जारी रख सकें। बैठक में जयनगर कालेज पीटीए प्रधान लता देवी, स्थानीय नेता प्रताप ठाकुर, हरदेव महाजन, नरेश कुमार ठाकुर, दलवीर सिंह, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव, शशिकांत, ब्लाक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, अशोक भारद्वाज, यूथ सचिव मोहित ठाकुर व अनिल चौधरी सहित लच्छी राम, पवन जगोता, सुरेंद्र जगोता आदि गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *