बाघल टुडे (अर्की):- भारतीय राज्य पेंशनर्ज संघ की अर्की इकाई की बैठक अर्की मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष देवीरूप अत्री ने की। इस बैठक में प्रदेश महासंघ के महामंत्री इन्द्रपाल शर्मा और जिला के अध्यक्ष बाबूराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक मे विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। इन्द्रपाल शर्मा ने संघ की राज्य स्तर पर हुई बैठकों के बारे मे विस्तार से बताया। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर सरकार से पेंशनरों के नये वेतनमान की बकाया राशि व 8 प्रतिशत महंगाई राहत की किश्तों का तुरंत भुगतान किये जाने,वर्ष 2016के बाद सेवा निवृत कर्मचारियो के वेतनमान का शीघ्र निर्धारण कर सभी देय राशि का भुगतान किये जाने की मांग की गई। इस दौरान हिमाचल पथ परिवहन के सेवा निवृत कर्मचारियो की मासिक पेंशन का स्थाई समाधान किये जाने की मांग भी की गई। सरकार से गत वर्ष जेसीसी,बैठक मे हुये निर्णयो को लागू करने तथा जेसीसी की बैठक बुलाये जाने की मांग की गई। बैठक मे प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कृष्णचंद शर्मा,जिला सचिव ओम प्रकाश गर्ग,रविन्द्र शर्मा,हरिदास,प्रेम शर्मा,जीत राम ,रतिराम वर्मा ,पदम देव,लेख राम,मुक्तयार सिंह,चेत राम ,बालक राम सहित 40 पेंशनरों ने भाग लिया।