Monday, December 4, 2023

अर्की क्षेत्र में टमाटर की फसल हुई खराब, किसानों को उठाना पड़ रहा नुकसान ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की में अधिक वर्षा के कारण टमाटर की फसल खराब होने लगी है। क्षेत्र में हर रोज हो रही बारिश नुकसान बरपा रही है। जिस कारण किसान की फसलें खराब होने की कगार ओर है। जहां इस बार समय पर मक्की की फसल की बुवाई हो गई थी वहीं अधिक वर्षा होने के कारण किसान उसकी निराई गुड़ाई समय पर नहीं कर पा रहे हैं। स्थानीय किसान हरीश कुमार,हिमी शर्मा,हेमन्त ठाकुर,जयदेव,देवराज,श्यामलाल, अरुण सहित अन्य का कहना है कि खेतों में घास तथा खरपतवार ने खुलकर डेरा जमा दिया है। अधिक वर्षा होने के कारण किसान खेतों में नहीं जा पा रहे है। उन्होने कहा कि घास इतनी बड़ी हो गई है कि मक्की का पौधा दिखाई भी नहीं दे रहा है।
उधर टमाटर के अच्छे दाम मिलने से किसानों ने आर्थिक स्थिति सुधरने के सपने देखने शुरू कर दिए थे, लेकिन अधिक वर्षा होने के कारण टमाटर सड़ने शुरु हो गए हैं। यही हाल बैंगन, शिमला मिर्च, खीरा, घिया अन्य सब्जियों का है इसी कारण नकदी फसल लगाने वाले किसानों के चेहरों पर खुशी की जगह मायूसी की लकीरें साफ दिखाई देने लगी है। इसके अतिरिक्त खेतों में पानी का इतना जमा हो रहा है की खेत बहने शुरू हो गए है। उन्होने कहा कि यदि बारिश का मौसम ऐसा ही रहा तो उन्हे आने वाले समय में काफी नुकसान उठाना पड़ेगा ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -