बाघल टुडे (दाड़लाघाट):-हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता काली दास ने की। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भिन्न-भिन्न मुद्दों पर बातचीत की। अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में महंगाई भत्ते की बकाया किस्त अदायगी के साथ,2016 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन व अन्य भत्तों की अदाएगी बारे विद्युत बोर्ड से आग्रह किया गया कि इसकी अदायगी जल्द से जल्द की जाए। प्रेम केशव द्वारा सभी सेवानिवृत्ति कर्मचारियों से आग्रह किया गया की बैठक में अपनी हाजिरी सुनिश्चित करें। बैठक में धनीराम शर्मा,प्रेम केशव,बद्री दास,रोशन लाल,सुखराम,लच्छू राम,सुंदर,दिलुराम,रामलाल,कुलदीप,कृष्णु राम,ध्यान सिंह,कुलदीप,विजय,नंदलाल,काली दास विद्या देवी सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
कराड़ाघाट स्कूल में की गई मॉक ड्रिल ।
- baghaltoday
- October 13, 2023
- 0