बाघल टुडे (अर्की):- ब्लाक कांग्रेस अर्की की मासिक बैठक 2 अक्टूबर को अर्की के लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में सुबह 11 बजे ब्लाक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित होगी इस बैठक में हिमाचल सरकार में सीपीएस व अर्की के विधायक संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर 2 अक्तूबर को गांधी जयंती समारोह कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
2 अक्टूबर को अर्की में होगी ब्लॉक कांग्रेस की बैठक ।
![](https://baghaltoday.com/wp-content/uploads/2023/07/1280px-Indian_National_Congress_Flag.svg-01.jpeg)