बाघल टुडे (अर्की):- अर्की की ग्राम पंचायत देवरा के सामुदायिक भवन जखौली में रविवार को दुर्गा अष्टमी मेले के आयोजन की लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई । इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान रूप सिंह ठाकुर ने की । बैठक में उपस्थित लोगों ने 21 व 22 अक्तूबर को होने वाले मेले के आयोजन को लेकर अपने अपने सुझाव दिए । बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 अक्तूबर को दोपहर के समय सीपीएस व विधायक संजय अवस्थी को बतौर मुख्यतिथि आमंत्रित किया जाएगा । 21 व 22 अक्तूबर को होने वाले मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी, वॉलीबाल,शतरंज,रस्साकशी व मटका फोड़ सहित अन्य खेलें करवाई जायेगी । बैठक में निर्णय लिया कि इस बार मेले की दोनों सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय पंचायत के युवक मंडलों,महिला मंडलों,स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी । वहीं मेले को लेकर 15 अक्तूबर को अंतिम बैठक करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में पंचायत प्रधान रूप सिंह ठाकुर,पूर्व बीडीसी सदस्य राकेश कुमार,वार्ड सदस्य शर्मिला गौतम, प्रदीप शर्मा,मदन लाल,जगदीश शर्मा,जियालाल गौतम,महेंद्र शर्मा,हरीश,अमीचन्द,तिलक शर्मा, बाबूराम,रविन्द्र,हेमन्त,गौरव, कमलकांत,पूनम,रीता व अंजना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़े
अर्की के सैंज गांव में मनाई गई संत गुरु रविदास की 646 वीं जयंती ।
- baghaltoday
- February 5, 2023
- 0