बाघल टुडे (अर्की):- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की की मासिक बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अर्की में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप ने की । बैठक में अर्की विधानसभा क्षेत्र से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जनसमस्याओं को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप ने सुना व इन्हें सीपीएस व विधायक संजय अवस्थी के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया । बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया व कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिए गए। सतीश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि दिवाली के पश्चात जोन वाइज बैठकों का आयोजन किया जाएगा। पहली बैठक धुंधन जोन की आयोजित की जाएगी । जिसकी तिथि धुंधन जोन के कार्यकर्ताओं के सुझाव पर निर्धारित की जाएगी । सतीश कश्यप ने कहा की संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हर माह की मासिक बैठक अर्की के अलावा एक अतिरिक्त बैठक प्रत्येक जोन में जैसे जयनगर, दाडला, कुनिहार, दिगल , आदि क्षेत्रों में क्रमबद्ध तरीके से हर महीने की जाएगी । सतीश कश्यप ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के उत्तम स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की ।इस बैठक ब्लाक महासचिव कमलेश , ब्लाक कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा, पूर्व बीडीसी चैयरमेन ऋषिदेव, दाडला कमेटी के अध्यक्ष मोहन ठाकुर,सेवादल अर्की के अध्यक्ष जयप्रकाश, महिला कांग्रेस अर्की की अध्यक्षा विमला ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस अर्की की महासचिव सीमा शर्मा,नगर पंचायत अर्की के पूर्व अध्यक्ष अनुज गुप्ता, ब्लाक कांग्रेस अर्की सोशल मीडिया अध्यक्ष रोशन ठाकुर,डीडी शर्मा, दलीप,जीतु,धनीराम,विनोद, सुरेन्द्र पाठक, रूचिका गुप्ता,उर्मिला आदि सदस्यों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
केजरीवाल मॉडल से सीख लें दूसरी सरकारें : संजय सिंह
- baghaltoday
- September 28, 2022
- 0