बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनी मटेरनी में बुधवार से एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के शुभारंभ मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान अंजू जगोता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा व करुणा शर्मा ने बताया कि यह शिविर 22 नवम्बर से 28 नम्बर तक चलेगा। जिसमें 25 स्वयंसेवी भाग ले रहे है। मुख्यातिथि अंजू जगोता ने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविरों के जरिए जहाँ हम अनुशासन में रहना सीखते है,वहीं ज्ञानवर्धक जानकारियां भी अर्जित करते है । उन्होने इस मौके पर शिविर के आयोजन के लिए अपनी ओर से 51 सौ रुपए राशि भेंट की । इस मौके स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य इंद्रजीत ने बच्चों को एनएसएस के महत्व के बारे जानकारी देते हुए शिविर के सफल संचालन की मंगल कामना की । सात दिवसीय इस शिविर के दौरान प्रभात फेरी,प्रातः कालीन प्रार्थना,योगा व व्यायाम,परियोजना कार्य,बौद्धिक सत्र,मार्च पास्ट व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा ।