बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल युवा कांग्रेस के महासचिव व एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर की माता कांता देवी का विगत दिन असामयिक निधन हो गया । उनके निधन से अर्की क्षेत्र में शोक की लहर है । भीम सिंह ठाकुर की माता के निधन पर प्रदेश,ज़िला युवा कांग्रेस व अर्की युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर,प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव शशिकांत,युवा कांग्रेस बद्दी अध्यक्ष प्रज्वल गुप्ता,जिला सचिव सतीश कुमार,अमरजीत गिल,युवा कांग्रेस अर्की अध्यक्ष अशोक़ भारद्वाज,प्रीतम,अनिल पराशर व राज सहित अन्य युवा साथियों ने दुःख प्रकट किया । उन्होंने कहा कि भगवान भीम सिंह ठाकुर और उनके परिवार के सदस्यों को इस सदमे को सहन करने की शक्ति दे। इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं ।ईश्वर पवित्र आत्मा को शांति दे व अपने श्रीचरणों में स्थान दें । उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में युवा कांग्रेस आपके साथ खड़ी है ।
यह भी पढ़े
अर्की में कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित ।
- baghaltoday
- March 11, 2023
- 0
11, 12 व 13 सितम्बर को होंगे राज्य स्तरीय सायर मेला अर्की के लिए ऑडिशन
- baghaltoday
- September 4, 2024
- 0