बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल प्रदेश पैंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की जिला सोलन की मासिक बैठक खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग अध्यक्षता में सामुदायिक भवन में आयोजित की गई । बैठक में जिला प्रधान जयानंद शर्मा ने सदस्यों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की व उनका समाधान भी किया । बैठक की जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया सरकार 2022 से पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी देय राशि का भुगतान किस्तो में कर रही है,जबकि 2022 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को एक मुश्त राशि का भुगतान किया जा रहा है । अतः सरकार से अनुरोध है कि 2022 से पहले सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को भी बकाया राशि का भुगतान एक मुश्त किया जाए। वहीं मंहगाई भते की बकाया 8 प्रतिशत राशि का भुगतान भी शीघ्र करने का आग्रह किया गया । बैठक मे गोपाल चंद गुप्ता ,श्याम गुप्ता,मदन लाल शर्मा,धनी राम चौहान,लीला शंकर शर्मा ,सुरेंदर त्यागी,रत्न सिंह कंवर ,सन्त राम कंवल, रमेश कुमार वर्मा ,सूरत राम पाल, नरदेव शर्मा ,चंदू राम कश्यप,दौलत राम वर्मा ,देवेन्द्र कुमार गुप्ता ,लेख राम शर्मा ,श्याम लाल पाल,हरीश गांधी ,लेख राम, प्रकाश चंद गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
अर्की में लोगों को आग से बचाव बारें किया गया जागरूक
- baghaltoday
- July 27, 2024
- 0