बाघल टुडे (अर्की):- लोक निर्माण विभाग अर्की में राष्ट्रीय किसान संगठन की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय किसान संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री देश राज मोदगिल ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया । इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री कुबेर सिंह मध्यप्रदेश से विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में अर्की तहसील के किसानों के साथ अर्की तहसील के किसान विकास मंच के अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर अपने मंच के पदाधिकारियों सहित उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम किसानों को होने वाली समस्याओं व निराकरण के बारे में गहन चिंतन हुआ। जिनमें सरकार द्वारा किसानों के लिए उनके उत्पादनों के लिये मार्केटिंग सब्सिडी,जंगली पशुओं से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया । जिस पर मुख्यतिथि ने इन समस्याओं को अपने स्तर पर केंद्र में उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बृज लाल ठाकुर ने अपने किसान मंच का विलय समस्त पदाधिकारियों सहित सहर्ष राष्ट्रीय किसान संगठन में करने का निर्णय लिया । इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिस लक्ष्य को लेकर संगठन खड़ा किया गया था,उसको लेकर सरकार में कोई सुनवाई न होती देख कर आज बड़े संगठन में विलय किया गया । जिसे राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री कुबेर सिंह व राष्ट्रीय महामंत्री देश राज मोदगिल द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार्य किया गया। वहीं राष्ट्रीय किसान संगठन द्वारा बृज लाल ठाकुर को प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष का पदभार व नेतृत्व सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्यतिथि द्वारा अर्की में ओपन हैंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाई जा रही गौशाला का निरीक्षण भी किया।
यह भी पढ़े
अर्की में लोगों को आग से बचाव बारें किया गया जागरूक
- baghaltoday
- July 27, 2024
- 0