बाघल टुडे (अर्की):- अर्की,उपमण्डल के अंतर्गत 11 वीं गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र कोटली (शालाघाट) में एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता योगेंद्र गौतम ने की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग अर्की से परामर्श विशेषज्ञ डा० विजय कुमार शांडिल ने होमगार्ड्स के अधिकारियो और जवानों को एचआईवी,एड्स,टीबी,ब्लड प्रेशर,डाइबिटीज,एसटीआई और हेपेटाइटिस की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने सभी से आग्रह किया कि सभी व्यक्ति अपनी जीवनशैली में बदलाव करके अनेक बीमारियों से बचाव कर सकते है। उन्होने कहा कि सभी व्यायाम करे, धूम्रपान व शराब का सेवन न करे और खान-पान का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने एचआईवी एड्स से बचाव का भी आह्वान किया और असुरीक्षत यौन सम्बंधित जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि हम यदि अच्छी आदतों का अनुरण करते हैं तो स्वस्थ जीवन आसानी से जी सकते है ।