अर्की में एक व्यक्ति के जाली हस्ताक्षर कर 18,53,982 रुपये के लोन में बनाया गारंटर,थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज ।

बाघल टुडे (अर्की):- पुलिस थाना अर्की में एक व्यक्ति द्वारा उसके जाली हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश कुमार पुत्र स्व धनी राम गांव धारठ डा. सरयांज त. अर्की ,जिला सोलन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है तजेन्द्र पाल सिंह कालरा से एक नोटिस मिला जिसमें बागा गांव के तीन व्यक्तियों द्वारा एक निजी कम्पनी से लिये गए 18,53,982 रुपये के लोन में उसे गारंटर बताया गया है । शिकायत कर्ता का कहना है कि उपरोक्त नोटिस मिलने के बाद जब इसने छानबीन की तो पाया कि उपरोक्त लोन के दस्तावेजों पर जो हस्ताक्षर कर रखे है वो इसके नहीं हैं । उसका आरोप है कि बागा गांव के तीनों व्यक्तियों ने कम्पनी के साथ उसके फर्जी हस्ताक्षर किये है । उसने कहा कि तीनों व्यक्तियों ने आपस में मिलकर सोच समझकर इसे हानि पहुंचाने के लिए इसके दस्तावेजों के साथ छेड़खानी की । साथ ही इसके जाली दस्तखत कर इसे बतौर गारंटर दिखाकर इतना बड़ा लोन लिया है। डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कारवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *