बाघल टुडे (अर्की):- दाड़लाघाट के चमाकड़ी पुल स्थित पेट्रोल पंप में विगत दिनों हुई चोरी को लेकर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार निवासी चमाकड़ी ने दाड़लाघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके चमाकड़ी पुल स्थित पेट्रोल पंप के ऑफिस में अज्ञात लोगों ने ताले तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया था। अज्ञात चोरों ने उनके पेट्रोल पंप से एलईडी टीवी,आग बुझाने का यंत्र,वाटर कूलर,जैनरेटर की बैटरी,गाड़ी के टायर,यूपीएस तथा 9 लोहे की प्लेटें चुरा कर ले गए थे। दाड़लाघाट पुलिस ने शिकायत कर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन करने पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान विनीत कुमार निवासी पसलवाला (अर्की),ललित कुमार निवासी जखौली (अर्की) व जतिन निवासी टूटी कंडी ज़िला शिमला के रूप में हुई है। वहीं वारदात के समय आरोपियों द्वारा प्रयुक्त की गई पिकअप एचपी-63ए-0547 को भी जब्त किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अर्की न्यायालय में पेश किया गया,जहां पर उन्हें पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
यह भी पढ़े
दाड़लाघाट में मोटरसाइकिल हुई चोरी,पुलिस थाने में मामला दर्ज ।
- baghaltoday
- January 4, 2024
- 0